फ्री फायर में लेवल कैसे बढ़ाए | Free Fire Me Level Kaise Badhaye

Share With Friends

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नई post में आज के इस post में हम आपको बताएंगे कि आप free fire में किस प्रकार से लेवल बढ़ा सकते हैं अगर आप फ्री फायर को खेलना पसंद करते हैं तो आपकी ID में अच्छे level होना बहुत ही अच्छा माना जाता है|

फ्री फायर एक battle royal game है, जिसको Bharat में बहुत ज़्यादा खेला जाता है इस game को Bharath ke अलावा दूसरे देशों में भी बोहोत अच्छा माना जाता है यह game एक battle रॉयल गेम है ये जो छोटे से छोटे mobile में भी चल जाता है|

फ्री फायर में लेवल क्या होता है?

सबसे पहले आपको यह जानना पड़ेगा कि free fire में level क्या hota है दोस्त आप जब – जब game खेलते है तब आपको एक EXP दिया जाता है जिस EXP का इस्तेमाल करके आप level को बढ़ा सकते है free fire में 1 से लगाकर 100 level होते हैं लेकिन level को बढ़ाना इतना भी आसान नहीं hota है अगर आप भी level को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बहुत ज़्यादा game को खेलना पड़ता है।

फ्री फायर में लेवल कैसे बढ़ाए | Free Fire Me Level Kaise Badhaye

Free fire me level kaise badhaye

 

अब हम आपको नीचे कुछ तरीक़े बता रहे हैं जिनकी मदद से आप भी गरेना free fire में level को तेज़ी से बढ़ा सकते है और साथ ही इस game का आनंद उठा सकते है।

ज्यादा-से-ज्यादा मैच खेले

इस बैटल रॉयल गेम में तेजी से लेवल बढ़ाने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें अगर आपके पास टाइम है तो आपको इस गेम को पूरे दिन खेलना पड़ेगा, जिससे आप कम समय में ज्यादा EXP कलेक्ट कर पाएंगे। इस तरह आप गेम में लेवल को कम समय में बढ़ा सकेंगे। अगर आपके पास इतना समय नहीं है तो आप ज़्यादा से ज़्यादा डायमंड का टॉपअप कर सकते है जिससे आपको ज्यादा EXP मिलता है।

चुनिए मजबूत कैरेक्टर

फ्री फायर में बहुत सारे कैरेक्टर्स मौजूद हैं, जिनमें से कुछ अत्यंत शक्तिशाली हैं और खेल में दीर्घकालिक सर्वाइवल में सहायक हो सकते हैं। K, Dimitri, Alok, Leon, Luqueta, Jota जैसे कैरेक्टर्स इसमें शामिल हैं। लेवल ऊपर ले जाने के लिए आप इनमें से कोई भी चुन सकते हैं।

EXP कार्ड्स का प्रयोग करें

फ्री फायर में अधिकतम किल्स पर बूयाह के साथ, खिलाड़ियों को EXP कार्ड्स प्राप्त होते हैं जो इनाम के रूप में दिए जाते हैं। इन कार्ड्स की सहायता से खेल के लेवल को जल्दी से बढ़ाया जा सकता है।

रोज़ाना मिशन्स को पूरा करें

अधिक खेलने और जीतने के अलावा, डेली मिशन्स को पूरा करके भी आप अधिक EXP पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं। इससे न केवल आपका गेम लेवल बढ़ेगा बल्कि आपको आकर्षक इनाम और एक्सेसरीज़ भी मिलेंगी।

ज्यादा से ज्यादा गेम जीते

ज्यादा से ज्यादा गेम खेलने के साथ आप अधिक मैच जीतने पर भी फोकस करें, जिससे आपको ज़्यादा exp मिलती है, इस तरीके से भी आप ज्यादा प्वाइंट प्राप्त कर सकते हैं। इससे लेवल बढ़ाने में भी आसानी होगी।

आख़िरी शब्द:

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो आप इसे अपने दोस्तों ke साथ share कर सकते हैं और फ्री फायर में केवल  कैसे बढ़ाये? इस par अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारी website पर विज़िट करे।

Leave a Comment