फ्री फायर गेम में UMP गन से हेडशॉट मारने के लिए टिप्स और ट्रिक्स? हेल्लो सर्वाइवर्स, स्वागत है आपका हमारे एक ओर न्यू पोस्ट में। दोस्तो आज का हमारा टॉपिक बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि आज का हमारा टॉपिक है कि फ्री फायर गेम में UMP गन से हेडशॉट मारने के लिए टिप्स और ट्रिक्स ओर हम साथ में यह भी जानेंगे की आखिर फ्री फायर में सेंसिटिविटी सेटिंग्स कौन सी बेहतर है।
दोस्तो हमारा फ्री फायर गेम भारत में बहुत ही ज्यादा यूनीक ओर पॉपुलर है फ्री फायर को हमारे भारत देश में लगभग 500 मिलियन लोग खेलते है जो कि अपने आप में एक बहुत ही बड़ी बात होती है। इस गेम का साइज कम होने के कारण यह कम रैम वाले मोबाइल्स में भी आसानी से चल जाता है शायद यही कारण इसको इतना ज्यादा खास बनाता है।
दोस्तो यह गेम 689 एमबी का है जिसको आप 2 GB रैम वाले फोन में भी आसानी से इंस्टॉल कर सकते है ओर साथ ही इस गेम को बहुत ही अच्छे ग्राफिक्स के साथ खेल सकते है।
UMP गन से हेडशॉट मारने की टिप्स
फायर बटन साइज: UMP से हेडशॉट मारना चाहते हैं तो आपको फायर बटन का साइज 45 से 55 के बीच रखना चाहिए। इससे आप आसानी से हेडशॉट मार सकते हैं। फायर बटन को नीचे से थोड़ा ऊपर रखने से भी आप बेहतरीन हेडशॉट मार सकते हैं।
रोटेशन हेडशॉट ट्रिक: सामने वाले प्लेयर के सर के पास ऐम को रखें और ऐम को रोटेशन करें। जिस दिशा में प्लेयर है, उसी दिशा में ऐम को रोटेशन करें, जिससे हेडशॉट लगने की संभावना बढ़े।
नीचे – ऊपर खींचने वाली हेडशॉट ट्रिक: प्लेयर के पैर के नजीक ऐम को रखें और ऐम को थोड़ा डाउन करने के बाद ऊपर करें, जिससे पहली गोली सीधे हेड पर लगे।”
हेडशॉट मारने से होने वाले लाभ
- सामने वाले प्लेयर के कम HP में मारने में मदद करता है।
- इससे आपको एनिमी को तेजी से मारने में मदद मिलती है।
- हेडशॉट से एनिमी को 1-2 गोलियों में ही मार सकते हैं।
यह भी पढ़े:
- फ्री फायर में 30 रुपये वाला स्पेशल एयरड्रॉप कैसे ले, यह रही पूरी जानकारी
- फ्री फायर को पीसी पर कैसे डाउनलोड करे, यहाँ बताया गया है आसान तरीक़ा
निष्कर्ष:
इन टिप्स और ट्रिक्स का सही तरीके से अनुसरण करके आप फ्री फायर में UMP गन से हेडशॉट मारने में माहिर हो सकते हैं। हेडशॉट से आपका गेमप्ले और किल्लिंग स्किल्स बेहतर होंगे और आप अपने खेल को नए स्तर तक ले जा सकते हैं।
उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आती है तो इसको आप अपने मित्रो के साथ whatsapp पर शेयर भी कर सकते है जिससे वह भी जान सके कि आखिर फ्री फायर 1 दिन में कितने पैसे कमाता है? साथ ही अगर आपको कुछ ओर जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है हम आपके सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे ओर आपकी मदद करेंगे। पोस्ट को पढ़ने के लिए तहे दिल से शुक्रिया।